राजनांदगांव

धान कट्टा ले जाते 3 नाबालिग समेत 4 पकड़ाए
31-Jan-2024 2:45 PM
धान कट्टा ले जाते 3 नाबालिग समेत 4 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 जनवरी।
घुमका थाना क्षेत्र में लगातार हो रही धान की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिग समेत चार आरोपियों को पकडक़र कार्रवाई की। 
पुलिस ने आरोपियों के पास से  घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल, ट्रैक्टर ट्रॉली, लोहे काटने का एक मशीन, 116 कट्टा धान कीमती एक लाख एक हजार 291 रुपए, लोहे का एंगल 30 को जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवारझोरकी में प्रार्थी महेश कुमार वर्मा के ट्रैक्टर पोर्च में रखे 30 कट्टा धान कुल 12 क्विंटल को 27 जनवरी की रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी किए जाने की सूचना घुमका थाना में 28 जनवरी को दी गई। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया था। 

विवेचना के दौरान कुंवारझोरकी निवासी मानिकलाल वर्मा व अन्य ग्रामीणों के माध्यम से घुमका पुलिस को सूचना मिली कि उक्त चोरी के धान को ग्राम कलेवा तालाब के नीचे रटवा नाला के पास संदेही व्यक्तियों द्वारा ट्रैक्टर में लोड किया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से संदेही गुलाब सिंह व अन्य तीन नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा एक ही घटना में शामिल होना स्वीकार किया जा रहा था।  घुमका पुलिस द्वारा 30 जनवरी को पुन: उक्त चारों संदेहियों से लगातार चोरी के संबंध में पूछताछ की गई। चोरी की घटना में मुख्य रूप से शामिल 16 वर्षीय नाबालिग से पूछताछ करने पर बालक ने बताया कि अपने साथी गुलाब सिंह जो कपास बाड़ी भटगांव में काम करता है एवं 2 नाबालिग साथियों के साथ कुंवारझोरकी में ट्रैक्टर पोर्च में जाकर 27 जनवरी की रात्रि 30 कट्टा धान को बारी-बारी मोटर साइकिल में रखकर कलेवा तालाब के नीचे नाली में छिपाकर रखे थे, जिसे दूसरे दिन 28 जनवरी को ट्रैक्टर ट्रॉली लाकर चोरी किए गए धान को लोड कर रहे थे, उसी समय गांव वालों ने पकडक़र पुलिस को सूचना दिया था।

घुमका क्षेत्र में चोरी की घटना को दिया अंजाम
इसके अलावा घुमका क्षेत्र अंतर्गत धान चोरी की घटना में मुख्य रूप से शामिल 16 वर्षीय नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि 28 सितंबर 23 को ग्राम भटगांव में लुनिया के खेत से 30 लोहे का एंगल, दिसंबर माह 2023 में ग्राम खैरा से 6 कट्टा धान, बोटेपार में 3 दिसंबर 23 को मनोज वर्मा के घर से 9 कट्टा धान, दिसंबर 2023 में ही घुमका मोहरीभाटा मंदिर के सामने बयारा से 15 कट्टा धान, 20 दिसंबर की रात्रि घुमका निवासी चंद्रेश वर्मा के घर से 18 कट्टा धान व घुमका के ही एक अन्य ग्रामीण के घर से 7 कट्टा धान चोरी, 13 जनवरी 24 की रात्रि ग्राम गोपालपुर में खेत में बने मकान के सामने रखे 21 कट्टा धान चोरी करने के बाद हाल ही में ग्राम भटगांव गणेश लाल गिलोय के घर से रात्रि में 10 कट्टा धान चोरी करना स्वीकार किया। 

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल, ट्रैक्टर ट्रॉली, लोहे काटने का एक मशीन, 116 कट्टा धान कीमती एक लाख एक हजार 291 रुपए, लोहे का एंगल 30 शामिल है। आरोपी गुलाब सिंह को 30 जनवरी को गिरफ्तार कर शेष 3 नाबालिगों के परिजनों को विधिवत उपस्थिति के लिए नोटिस देकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट