राजनांदगांव

पीएम ने आज के भारत को वूमेन लैड डेवलपमेंट का प्रतीक बताया - मधुसूदन
30-Jan-2024 3:42 PM
पीएम ने आज के भारत को वूमेन  लैड डेवलपमेंट का प्रतीक  बताया - मधुसूदन

राजनांदगांव, 30 जनवरी। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने 28 जनवरी को प्रसारित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 109वें एपिसोड का टीवी पर लाइव प्रसारण अपने मोतीपुर स्थित निज निवास में देखा। इस अवसर पर भाजपा नेता किशुन यदु, मदन यादव, संजय लडुवन समेत अन्य लोग शामिल थे। 

कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य रूप से प्रभु राम के शासन को संविधान निर्माताओं के प्रेरणा का स्रोत बताया और 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन का स्मरण करते इसे देश की सामूहिकता की शक्ति का परिचायक बताया, जो देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाएगा। पीएम मोदी ने 21वीं सदी के भारत को वूमेन लैड डेवलपमेंट का प्रतीक बताया और उदाहरण के रूप में 26 जनवरी की परेड में महिलाओं की अभूतपूर्व भागीदारी, अर्जुन अवार्ड समारोह में महिला एथलीटों की भागीदारी एवं स्वयं सहायता समूह के रूप में महिलाओं की भागीदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया। 


अन्य पोस्ट