राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। इंडियन डेंटल एसोसिएशन राजनंादगांव ब्रांच की स्थापना समारोह का आयोजन गत् दिनों एक निजी होटल में आयोजित हुआ।
समारोह में डॉ. वैभव तिवारी, डॉ. विवेक लाठ, डॉ. सोपान सिंह, डॉ. प्रणव पांडेय शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडेय शामिल हुए। समारोह में डॉ. शारदा साहू अध्यक्ष, डॉ. महेश मोटलानी सचिव, डॉ. रूद्रप्रताप सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष, डॉ. मनूप्रीत कौर प्रेसिडेंट इलेक्ट, डॉ. मनीष शर्मा एवं डॉ. मंजरी गांधी, उपाध्यक्ष, डॉ. अंकुर प्रिथिआनी एवं डॉ. नीतू सिंह ठाकुर सह सचिव, डॉ. सुबोध गुप्ता मीडिया प्रभारी, डॉ. प्रशांत कोठरी, डॉ. रीमा प्रिथिआनी, डॉ. प्रतीक ललवानी, डॉ. अरिहंत गोलछा, डॉ. जय टांक, डॉ. सपना लाल, डॉ. आकांक्षा सोनी, डॉ. भूमिका भावे, डॉ. प्राप्ति बरडिया ने अन्य पदों की शपथ ली। शपथ ग्रहण पश्चात एसोसएिशन के सदस्यों का मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. शारदा साहू एवं सचिव डॉ. महेश मोटलानी ने इस सत्र में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई।