राजनांदगांव

बच्चों ने परीक्षा उत्सव के बारे में जाना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा के 7वें संस्करण का सीधा प्रसारण विकासखंड मोहला के सभी पूर्व माध्यमिक शाला, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों में किया गया।
इस कड़ी में विकासखंड स्तरीय आयोजन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पेंदाकोड़ो में किया गया। जिसमें हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक शाला तथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने पालक, जनप्रतिनिधि तथा शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिए। सीधा प्रसारण में बच्चों ने परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री के विचार को सुना। कार्यक्रम में नम्रता सिंह, खोरबाहरा यादव, रमेश हिड़ामे, कमल कपूर बंजारे, राजेन्द्र कुमार देवांगन, खोमलाल वर्मा, नूतन साहू, धनेश्वरी कोडापे, ओमबती राठौर, भुवन दास मानिकपुरी, आशुतोष सिंह, मनीष उर्वशा उपस्थित रहे।