राजनांदगांव

जनदर्शन में निगम अफसरों ने सुनी समस्याएं
30-Jan-2024 3:40 PM
जनदर्शन में निगम अफसरों ने सुनी समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी।
नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर सभी विभागों में प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 से 1 बजे तक जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सुबह 10.30 बजे नगर निगम सभागृह में आयोजित जनदर्शन में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके सहित विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुए। 

जनदर्शन में लोककर्म, जल, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास तथा राशन कार्ड संबंधी 12 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में जल के 1, लोककर्म के 3, अतिक्रमण के 6, प्रधानमंत्री आवास योजना के 1 एवं राशन कार्ड के 1 इस प्रकार कुल 12 आवेदन प्राप्त हुए। जनदर्शन में कामना सिंह यादव, प्रणय मेश्राम, दीपक अग्रवाल, राजेश मिश्रा, अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट