राजनांदगांव
याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी
30-Jan-2024 3:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को स्थानीय कांग्रेस भवन में संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई।
शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने बापू के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लेते मौजूदा राजनीतिक हालात में गांधीवाद को एक सशक्त हथियार निरूपित किया। छाबड़ा ने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि शांति और अहिंसा के मार्ग पर महात्मा गांधी ने अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
इस दौरान आफताब आलम, मेहल मारू, सूर्यकांत जैन, महेश साहू, मनीष साहू, शरद तिवारी, अमित चंद्रवंशी, अमित खंडेलवाल, छमन देवांगन, प्रभात गुप्ता, भोल यादव शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे