राजनांदगांव

चेम्बर सम्मेलन में भाजपा के पक्ष में बयानबाजी से भडक़े कांग्रेसी व्यापारी
30-Jan-2024 3:25 PM
चेम्बर सम्मेलन में भाजपा के पक्ष में बयानबाजी से भडक़े कांग्रेसी व्यापारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सम्मेलन में भाजपा के पक्ष में बयान को लेकर कांग्रेस विचारधारा वाले व्यापारियों ने जमकर विरोध किया। कांग्रेसी समर्थक व्यापारी सम्मेलन को राजनीतिक अखाड़ा बनाने को लेकर कड़ा प्रतिरोध जाहिर किया। वहीं कुछ व्यापारी आयोजन व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते वापस लौट गए।

दरअसल, रविवार को स्थानीय एक निजी होटल में जिला स्तरीय बैठक रखी गई थी, जिसमें प्रदेश और राजनांदगांव के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान एक पदाधिकारी ने खुले तौर पर भाजपा को जिताने का आह्वान करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यापारिक नीति की जमकर प्रशंसा की। वहां मौजूद कांग्रेसी विचारधारा के व्यापारियों ने ऐतराज जताया।

चेम्बर ऑफ कामर्स के कुलबीर छाबड़ा और श्रीकिशन खंडेलवाल समेत अन्य कांग्रेसियों ने आयोजन के बहाने भाजपा की तारीफ और लोकसभा चुनाव में जिताने की अपील को गैरवाजिब ठहराते कड़ी टिप्पणी की। बताया जा रहा है कि कांग्रेस समर्थित व्यापारियों ने इस मामले को लेकर काफी हंगामा किया। इस संबंध में प्रदेश मंत्री राजा मखीजा ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि कुछ विवाद हुआ था। बाद में मामला आपसी चर्चा के बाद शांत हो गया। 
 


अन्य पोस्ट