राजनांदगांव

खातेदार की शिकायत पर दो गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 जनवरी। ऑनलाइन सट्टा के लिए एक दंपत्ति को धोखे में रखकर उनके खाते से लाखों रुपए का लेनदेन करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है। दंपत्ति को लाखों रुपए के लेनदेन होने की भनक तक नहीं थी। यह खुलासा उस वक्त हुआ जब केनरा बैंक के बैंगलोर की टीम ने लाखों रुपए के ट्रांजेक्शन को लेकर दंपत्ति से पूछताछ करने उनके घर में दबिश दी।
मिली जानकारी के मुताबिक गठुला के रहने वाले देवीलाल साहू और उनकी पत्नी का केनरा बैंक में खाता संचालित हो रहा है। जिससे लगातार लाखों रुपए के लेनदेन हो रहा था। जब यह राशि करोड़ों रुपए में पहुंची, उस समय बैंगलोर की टीम ने दंपत्ति से रुपए के संबंध में पूछताछ की। जांच में यह बात सामने आई कि उनका खाता चिखली के गणपति मेडिकल दुकान के संचालक विनायक साहू ने खुलवाया था। खाता खुलवाने के बाद दंपत्ति का एटीएम और पासबुक भी अपने पास रखा था। बैंक अफसरों की पूछताछ के बाद दंपत्ति ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने फौरन आरोपी विनायक साहू को हिरासत में लिया और कुछ घंटों बाद उसके साथी शहबाज खान को थाना तलब किया। दोनों ने पुलिस के सामने ऑनलाइन सट्टा एप के लेनदेन के लिए दंपत्ति के खाते का उपयोग करने की बात स्वीकार की। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने दंपत्ति को केनरा बैंक में खाता खोलने के एवज में एक हजार रुपए मिलने का झांसा दिया। साथ ही खाला खुलते ही एटीएम और पासबुक को अपने पास रखकर दपंत्ति को दो हजार रुपए दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी एमन साहू ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि आरोपी खाते का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टे के लिए कर रहे थे। बैंगलोर की आई टीम ने मामले की जांच की। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीआई ने आम लोगों से एक बार फिर अपने निजी दस्तावेज और अन्य जानकारियां तथा ऐसे झांसों से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस को ऐसे लोगों के संबंध में तत्काल अवगत कराएं।