राजनांदगांव

ठाकुरटोला टोल प्लाजा में नि:शुल्क नेत्र शिविर
29-Jan-2024 5:31 PM
ठाकुरटोला टोल प्लाजा में नि:शुल्क नेत्र शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जनवरी। यातायात पुलिस द्वारा ठाकुरटोला टोल प्लाजा में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही छुरिया एवं अर्जुनी बाजार में यातायात रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 34वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 14वें दिन पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में ठाकुरटोला टोल प्लाजा में यातायात पुलिस द्वारा धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय उदयाचल राजनांदगांव के डॉ.  नीरज साहू, मीरा रावटे, संगीता सलामे, राजेश जॉज के सहयोग से प्र. आर. बलेश्वर ठाकुर, आर. मिलाप बरेठ की उपस्थिति में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर 40 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।

 इसी तरह जनजागरूकता अभियान के तहत  यातायात रथ के माध्यम से छुरिया एवं अर्जुनी हाट-बाजार एवं मार्ग में पडऩे वाले ग्राम चिचोला, शिकारी माहका, कोकपुर, डोंगरगांव में यातायात सडक़ सुरक्षा संबंधी संगीत एवं फ्लैक्स के माध्यम से पाम्पलेट वितरण कर आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लगातार अपील की जा रही है।


अन्य पोस्ट