राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 जनवरी। अवैध रूप से शराब बिक्री करने की मंशा लेकर अधिक मात्रा में शराब रखने वाले आरोपी को पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड कार्रवाई कर 110 पौवा शराब बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री की गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा था।
इसी दौरान ग्राम हालाडुला में पता चला कि ग्राम हालाडुला में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से बिक्री के लिए अधिक मात्रा में शराब रखा है। सूचना पर थाना डोंगरगांव में सउनि रविशंकर पैकरा, चालक आर. जामेन्द्र वर्मा, आर. जितेश कुमार साहू, आर. चंद्रपाल धृतलहरे की पुलिस टीम गठित कर 28 जनवरी को मौके पर संदेहियों पर पैनी नजर रखते ग्राम हालाडुला में रेड कार्रवाई कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी हेमप्रसाद पडौती (50) के कब्जे से एक कपड़ा के थैला में 110 देशी प्लेन शराब कीमती 8800 रुपए को जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया।