राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। छुईखदान पुलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा माह 2024 यातायात जागरूकता अभियान के तहत शिविर लगाकर वाहन चालकों के लर्निंग लाईसेंस, बीमा, फिटनेस दिया गया। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान पुलिस द्वारा 28 जनवरी को छुईखदान नगर में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2024 के मद्देनजर यातायात जागरूकता शिविर लगाकर आरटीओ कर्मचारी के सहयोग से 19 वाहन चालकों को मौके पर लर्निंग लाईसेंस बनाकर दिया गया। साथ ही 25 चालकों के बीमा तथा अन्य वाहन दस्तावेज को दुरूस्त किया गया।
शिविर में वाहन चालकों को यातायात के नियमों, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी नहीं बैठने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, नाबालिग को वाहन चलाने नहीं देने, यातायात सिग्नल का पालन करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने कहा गया।