राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीता गोल्ड मेडल
29-Jan-2024 5:25 PM
छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों ने जीता गोल्ड मेडल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जनवरी। राष्ट्रीय कबड्डी स्कूल गेम्स रांची के खेल गांव में आयोजित हुआ। इस स्कूल  गेम्स में  छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार 14 साल से कम उम्र के खिलाडिय़ों में छत्तीसगढ़  ने कर्नाटक को 10 अंक के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसके पहले सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को 32 अंक के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

छत्तीसगढ़ कबड्डी बालक टीम ने क्वार्टर फाईनल में महाराष्ट्र को एवं उसके पहले हिमाचल प्रदेश को हराकर टूर्नामेंट में अपना वर्चस्व साबित कर दिया। महाराष्ट्र हिमाचल एवं कर्नाटक का कबड्डी खेल में पिछले कई वर्षों से एकाधिकार रहा है, लेकिन इस वर्ष कोच प्रदीप यादव बिलासपुर के कोचिंग के फलस्वरूप टीम ने  अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 24 साल की छत्तीसगढ़ के इतिहास में गोल्ड प्राप्त करके नया इतिहास रच दिया है।

छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव बसंत शर्मा, कोषाध्यक्ष अवध चंद्राकर एवं छत्तीसगढ़ के समस्त पदाधिकारी विश्व उपलब्धि के लिए समस्त खिलाडिय़ों  एवं कोच मैनेजर को बधाई दी और भविष्य में फेडरेशन गेम में जी हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी है। गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों में बिलासपुर से तुषार, शिवा, भुवन, भूषण पटेल, नवीन, भव्य पटेल, रायपुर से योगेश सागर, बबिलाश मुर्म, तामेश्वर साहू व अमित कुमार जगत, दुर्ग से शेखर राव कटारे एवं बस्तर से आशीष कुड़ीयाम समेत अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट