राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को न्यू स्टार यूथ क्लब एवं समस्त ग्रामवासी द्वारा ककरेल सोमनी में भव्य रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए। न्यू स्टार यूथ क्लब, ककरेल सोमनी द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रात्रिकालिन रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते कहा कि जीवन में पढ़ाई, खेलकूद के साथ-साथ मनोरंजन भी जरूरी है। डांस एक ऐसा सशक्त माध्यम है, जिसमें अपने अंदर छिपी कला सामने आती है। आत्मविश्वास बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों ने इस मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनकी प्रस्तुतियां उस दर्जे की हैं, जहां तक पहुंचने प्रशिक्षण लिया जाता है। हमारी ग्रामीण प्रतिभा किसी से कम नहीं है। इस आयोजन में शामिल प्रतिभागी आगे चलकर गांव-प्रदेश का नाम रौशन करेंगे। बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए अतिथियों द्वारा उत्साहवर्धन कर सम्मानित भी किया गया।
स्पर्धा के सामूहिक डांस में प्रथम जीतू निषाद पडक़ीभाट बालोद रही। आरएस डांस ग्रुप में भेलवाकुदा भखारा द्वितीय, माता की महिमा डांस ग्रुप डोम्हाटोला तृतीय, संगवारी के मया डांस ग्रुप उसरीबोड चतुर्थ, आदिवासी डांस ग्रुप तोरनकट्टा पंचम, आरबी डांस ग्रुप राजनांदगांव छठवें स्थान पर रही। इसी तरह युगल डांस में प्रथम धरोहर डांस ग्रुप मार्री, द्वितीय टिकेश्वर युगल डांस सांकरा रही। एकल डांस में प्रथम पिंकी बंजारे बडहुम, द्वितीय निरंजना देवांगन बोरी, तृतीय हेमिन ठाकुर सुंदरा, चतुर्थ कामेश निषाद झोला तिरगा रही।
इस दौरान मोहम्मद यहया, मनीष साहू, मनोज विश्वकर्मा, भैयालाल साहू, दिलीप यादव, विक्रम साहू, आशीष साहू, बलदेव यादव, संजय साहू, पंकज साहू एवं अन्य लोग शामिल रहे।