राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जनवरी। श्री बालाजी मंदिर समिति गंज लाइन, यामिनी क्रीड़ा एवं कला केंद्र तथा बाल समाज राजनांदगांव द्वारा आयोजित नि:शुल्क चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किर दिए गए हैं। प्रतियोगिता के संयोजक पवन डागा व यामिनी क्रीड़ा एवं कला केंद्र के अध्यक्ष रीतेश देवांगन ने उक्त जानकारी देते बताया कि अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 21 जनवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता में नर्सरी से महाविद्यालयीन स्तर के लगभग एक हजार प्रतिभागियों ने भाग लेकर रामायण के विभिन्न प्रसंग विषय पर चित्रकारी की थी।
उन्होंने बताया कि छह विभिन्न वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता के वर्ग अ नर्सरी से केजी-2 में अनामिका साहू प्रथम, पृष्टि ललवानी द्वितीय एवं भाव्या देवांगन तृतीय, वर्ग ब कक्षा पहली से दूसरी में अर्चिता ढ़ाली प्रथम, जान्वी साहू द्वितीय एवं दीक्षा यादव तृतीय, वर्ग स कक्षा तीसरी से 5वीं में प्रथम राजवीर चौहान, द्वितीय मान्या गुप्ता एवं तृतीय दक्ष दोडक़े, वर्ग द छठवीं से आठवीं में प्रथम अवनि गुणधर, द्वितीय सार्थक राऊत एवं तृतीय विधि बिसने, वर्ग ई कक्षा 9वीं से 12वीं में प्रथम कृष्णा गुप्ता, द्वितीय सिमरन साहू एवं तृतीय अनिमेष रजक तथा वर्ग फ महाविद्यालयीन स्तर में प्रथम मलेश वर्मा, द्वितीय राहुल कुमार कोर्राम एवं तृतीय स्थान पर पुमेश कुमार रहे।
विजेता प्रतिभागियों के अलावा प्रत्येक वर्ग से तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। ये सभी पुरस्कार और प्रमाण पत्र उनके विद्यालय के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे।
आयोजन समिति द्वारा आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागी शालाओं के प्राचार्य, प्रधानपाठक एवं पालकों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।