राजनांदगांव

बटालियन मेजर ने साथी संग नौकरी लगाने 12 लाख की ठगी
29-Jan-2024 4:07 PM
बटालियन मेजर ने साथी संग नौकरी  लगाने 12 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जनवरी। 8वीं बटालियन में पदस्थ एक मेजर ने अपने साथी के साथ मिलकर खाद्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर एक ग्रामीण से लाखों रुपए की ठगी करने मामला सामने आया है। लालबाग पुलिस ने ठगी के शिकार ग्रामीण की शिकायत के बाद जांच पश्चात मेजर और उसके जालसाज दोस्त के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बरगा निवासी हरीश गंजीर ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज करते बताया कि वह अपने दो बेटों को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी जीतूराम विश्वकर्मा और रामकुमार लकड़ा द्वारा 12 लाख रुपए धोखाधड़ी किया। दोनों आरोपियों ने प्रार्थी के पुत्र विद्यासागर गंजीर और गगनजीत गंजीर को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगाने के नाम पर छलपूर्वक एवं धोखाधड़ी कर 12 लाख रुपए हड़प लिए।

प्रार्थी हरीश ने बताया कि मेरे परिचित के मित्र रामकुमार लकड़ा जो वर्तमान में 8वीं वाहिनी बटालियन पेंड्री में मेजर के पद पर पदस्थ है, माह जून 2023 के प्रथम सप्ताह में एक दिन बातचीत के दौरान बताया कि उसकी जान-पहचान का एक व्यक्ति जीतूराम विश्वकर्मा पेंड्री निवासी की बड़े-बड़े शासकीय अधिकारियों से जान-पहचान है, वो बेरोजगारों को शासकीय नौकरी लगाता है और भारतीय खाद्य निगम में अभी भर्ती चल रही है। मैं रामकुमार लकड़ा की बातों पर विश्वास करते अपने दोनों पुत्रों को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगवा दोगे क्या, तब रामकुमार लकड़ा ने कहा कि तुम्हारे दोनों पुत्रों को नौकरी लगाने के लिए 12 लाख रुपए लगेंगे।

उन्होंने कहा कि दोनों पुत्रों की शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की फोटोकापी और 6 लाख रुपए एडवांस देना पड़ेगा। प्रार्थी ने अपनी जमीन बेचकर व अन्य रिश्तेदारों से रकम उधार लेकर 12 लाख रुपए की व्यवस्था कर रामकुमार लकड़ा के हाथों में नगद दे दिया। माह जून 2023 में ही एक दिन रामकुमार का फोन आया कि तुम्हारे दोनों पुत्रों का भारतीय खाद्य निगम से ट्रेनिंग सेड्यूल पत्र आ गया है और जुलाई माह 2023 के प्रथम सप्ताह तक नियुक्ति पत्र के साथ ट्रांसफर लेटर भी आ जाएगा, तुम शेष रकम 6 लाख रुपए की व्यवस्था कर लो।

प्रार्थी ने कहा कि ट्रेनिंग शेड्यूल पत्र एवं नियुक्ति पत्र दिला दोगे तो शेष रकम दे दूंगा। जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही रामकुमार लकड़ा का फिर से फोन आया कि तुम्हारे पुत्रों की ट्रेनिंग शेड्यूल पत्र एवं नियुक्ति पत्र के साथ ट्रांसफर पत्र जीतूराम विश्वकर्मा के पास आ गया, इसलिए तुम 6 लाख रुपए लेकर आ जाओ। जुलाई माह 2023 में ही रकम 6 लाख रुपए लेकर रामकुमार के साथ जीतूराम विश्वकर्मा के निवास गया, तब मुझे जीतूराम ने मेरे पुत्रों का तथाकथित भारतीय खाद्य निगम से आया हुआ ट्रेनिंग शेडयूल एवं ट्रांसफर पत्र मेरे हाथों में दिया, तब मैं रामकुमार लकड़ा से बोला कि मेरे पुत्रों की नियुक्ति पत्र नहीं है, तब जीतू ने मुझसे कहा कि तुम चिंता मत करो, तुम रामकुमार के साथ बिलासपुर चले जाना, वहीं से तुम्हे नियुक्ति पत्र मिलेगा और तुम्हारे पुत्रों की ट्रेनिंग चालू हो जाएगा।

मैं जीतूराम की बातों पर विश्वास करते रामकुमार के कहने पर उसे 6 लाख रुपए नगद दे दिया।

उक्त दोनों व्यक्तियों के बताए दिनांक और पते के अनुसार अपने पुत्रों के साथ बिलासपुर गया, जहां रामकुमार लकड़ा और जीतूराम मेरे पुत्रों को भारतीय खाद्य निगम कार्यालय बिलासपुर में ट्रेनिंग दिलवाने वाले थे, लेकिन वहां मैं दिनभर अपने पुत्रों के साथ भटकता रहा, लेकिन दोनों नहीं पहुंचे और मुझे खुद को छले का जाने का अहसास हुआ। मैंने रामकुमार को फोन लगाया तो वह ऑफिस काम में व्यस्त होने का हवाला दिया और जीतूराम को फोन लगाने पर उसने फोन नहीं उठाया। एक-दो दिन बाद किसी आरके राउत और ईश्वरी मानिकपुरी नामक व्यक्ति रायपुर से और सुनील पटेल दुर्ग द्वारा जो अपने आपको भारतीय खाद्य निगम का अधिकारी बताते मुझे फोन किए थे कि तुम्हारे पुत्रों को नौकरी लगाने के लिए जो रकम तुम जीतूराम और रामकुमार को दिए हो वह रकम हमारे ऑफिस तक नहीं पहुंचा है, इसलिए तुम्हारे पुत्रों को नौकरी नहीं मिल पाएगी। रामकुमार और जीतूराम से रकम वापस करने कहा तो उन्होंने तकनीकी कारणों से नौकरी नहीं लगने की बात कही। साथ ही कहा कि रकम हम दोनों मिलकर कुल 12 लाख रुपए वापस कर देंगे, यह कहकर मुझे इसाफ स्माल फाइनेंस बैंक का चेक 20 अगस्त 2023 का हरीश गंजीर राशि 12 लाख रुपए जीतूराम और रामकुमार ने मुझे दिए, जिसे मैं अपने बचत खाते में जमा किया, जहां से 23 अगस्त को जीतूराम के खाते में पर्याप्त रकम नहीं है, उक्त चेक बैंक द्वारा वापस कर दिया गया।

0 बेटे-बहू को नौकरी के नाम पर 26 लाख की धोखाधड़ी

इसी तरह बरगा गांव के रहने वाले एक ग्रामीण से भी उसके बेटा और बहू को नौकरी लगाने के नाम पर दो आरोपियों ने 26 लाख रुपए की ठगी कर ली। प्रार्थी की शिकायत के आधार पर लालबाग पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बरगा निवासी कुमार सोनवानी ने लालबाग थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपना बेटा युवराज सोनवानी और बहू गिरजा टेमरे को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी पेंड्री राजनांदगांव निवासी जीतूराम विश्वकर्मा और अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम कोटरा  निवासी कृष्णा सोनवानी द्वारा 26 लाख रुपए लेकर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी ने रिपोर्ट करते पुलिस को बताया कि दोनों ने पुत्र और बहू को भारतीय खाद्य निगम में नौकरी लगाने के नाम पर छलपूर्वक एवं धोखाधड़ी कर 26 लाख रुपए हड़प लिए।

——


अन्य पोस्ट