राजनांदगांव

खोभा के ग्रामीणों को दी साइबर अपराध की जानकारी
29-Jan-2024 3:44 PM
खोभा के ग्रामीणों को  दी साइबर अपराध  की जानकारी

राजनांदगांव, 29 जनवरी। ग्राम खोभा में पुलिस ने 27 जनवरी को चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को साइबर से संबंधित अपराध, सडक़ सुरक्षा व नशामुक्ति के बारे में जानकारी दी।

ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव व पुलिस अनुविभागीय  अधिकारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी जोब के प्रभारी एसआर नेताम व अधिकारी कर्मचारी द्वारा ग्राम खोभा में चलित थाना लगाया गया। इस दौरान ग्रामीणों को साइबर से संबंधित अपराध व सडक़ सुरक्षा व नशामुक्ति के बारे में समझाइस व जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन शामिल थे।


अन्य पोस्ट