राजनांदगांव

राजनांदगांव, 29 जनवरी। ग्राम भुलाटोला में छुईखदान पुलिस ने सडक़ सुरक्षा माह 2024 यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले की एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान पुलिस द्वारा 27 जनवरी को ग्राम भुलाटोला में रानी अवंतीबाई कृषि महाविद्यालय छुईखदान के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित एनएसएस कैम्प में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2024 के मद्देनजर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात के नियमों में नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, तीन सवारी नहीं बैठने, हेलमेट लगाकर वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात सिग्नल का पालन करने आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही नए कानून 2023 एवं महिला संबंधित अपराध, सायबर अपराध, पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा के कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।