राजनांदगांव

आयोजनों से बच्चों में छिपी कला निखर कर आती है बाहर - कुलबीर
29-Jan-2024 3:43 PM
आयोजनों से बच्चों में छिपी कला निखर कर आती है  बाहर - कुलबीर

राजनांदगांव, 29 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर कुआं चौक नव दुर्गा मंदिर लखोली में रिकार्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्पर्धा में बतौर अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल हुए।

इस अवसर पर श्री छाबड़ा ने कहा कि लोकतंत्र का यह महापर्व हमारा गौरवशाली पर्व है। उन्होंने  बच्चों का उत्साहवर्धन करते कहा कि ये बच्चे छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को ऐसे ही बनाए रखे और देश और दुनिया में अपने माता-पिता, गुरूजनों का नाम रौशन कर सके। इस दौरान मोहम्मद यहया, मनीष साहू, प्रशांत साहू, किशोर साहू, चंदन साहू, शैलेष यादव, मुकेश साहू, विनायक गुप्ता, युगल साहू, कृष्णा सहित वार्डवासी शामिल थे।


अन्य पोस्ट