राजनांदगांव

अवैध शराब, आरोपियों पर कार्रवाई
29-Jan-2024 3:43 PM
अवैध शराब, आरोपियों पर कार्रवाई

राजनांदगांव, 29 जनवरी। अवैध रूप से शराब बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 230 नग देशी प्लेन शराब और सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करने वाले 3 आरोपी पर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु. अधि. डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री के गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा था। इसी दौरान ग्राम अर्जुनी में पता चला कि एक महिला जो अपने अवैध कब्जे के झोपड़ीनुमा मकान में अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कर रही है। सूचना पर थाना डोंगरगांव में पुलिस टीम गठित कर सउनि विजय साहू, आर. गौरव शेण्डे , आर. योगेश साहू, महिला आर. भूमिका यादव द्वारा 26 जनवरी को आरोपिया के ऊपर नजर रखते रेड कार्रवाई कर आरोपियां के घर से कब्जे से कुल 230 देशी प्लेन शराब  को जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है ।


अन्य पोस्ट