राजनांदगांव

सडक़ सुरक्षा पर आधारित झांकी का प्रदर्शन
29-Jan-2024 3:40 PM
सडक़ सुरक्षा पर आधारित झांकी का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जनवरी। 34वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 12वें दिन गणतंत्र दिवस पर पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में यातायात विभाग द्वारा रोड सेफ्टी यातायात जागरूकता झांकी निकाली गयी। झांकी का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा पर आधारित था। जिसके माध्यम से आम लोगों को यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित रहने का संदेश देते झांकी दिग्विजय स्टेडियम के मंच से गुजारा गया।

मिली जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश मूणत द्वारा झांकी की सराहना की गई है तथा यातायात शाखा राजनांदगांव के मप्र.आर. एलिजा बेद एवं आर. कपिल श्रीवास्तव को यातायात विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाए जाने जैसे यातायात नियमों से संबंधित संदेश झांकी के माध्यम से आम जनता को दिया गया।


अन्य पोस्ट