राजनांदगांव

उत्कृष्ट कार्य और समाजसेवा के लिए विपिन का सम्मान
29-Jan-2024 3:39 PM
उत्कृष्ट कार्य और समाजसेवा के लिए विपिन का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 29 जनवरी। बच्चों के संरक्षण और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय विपिन ठाकुर को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। श्री ठाकुर की कर्तव्यनिष्ठा, समाज के प्रति उनके समर्पण और दायित्वों के निर्वहन की प्रशंसा की गई है।

विपिन ठाकुर लंबे समय से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, छत्तीसग प्रशासन अकादमी, पुलिस विभाग, यूनिसेफ, कॉउंसिलॉर सिक्योर जस्टिस, महिला बाल विकास संचालनालय, महिला बाल विकास विभाग के विभिन्न सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए हैं।

 उन्हें सम्मानित किए जाने पर शहर के वरिष्ठजनों, समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकारों सहित सभी वर्ग के लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। विपिन ठाकुर ने जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट