राजनांदगांव

राजनांदगांव, 28 जनवरी। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा प्रतिमाह पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है। इसी कड़ी में हितग्राहियों को माह दिसम्बर 2023 का पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में 25 जनवरी से 21 फरवरी तक सुबह 11.30 से दोपहर 4 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत 30 जनवरी को वार्ड नं. 5 के लिए शीतला मंदिर के पास, वार्ड नं. 6 के लिए चिखली स्कूल व वार्ड नं. 10 के लिए शिव मंदिर शांति नगर, 31 जनवरी को वार्ड नं. 7 व 9 के लिए हॉस्पिटल परिसर शंकरपुर, 1 फरवरी को वार्ड नं. 12 के लिए बाबू प्रा. शाला स्टेशनपारा व वार्ड नं. 14 के लिए वेसलियन स्कूल एवं वार्ड नं. 13 के लिए सार्वजनिक मंच गौरीनगर में शिविर का आयोजन किया गया है। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से वार्डो में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर पेंशन का लाभ लेने की अपील की है।