राजनांदगांव

टाउन हाल में प्रत्येक सोमवार जनदर्शन
28-Jan-2024 5:30 PM
टाउन हाल में प्रत्येक सोमवार जनदर्शन

राजनांदगांव, 28 जनवरी। नागरिकों की समस्याओं एवं उसके निराकरण के लिये कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी विभागों में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन लगाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के अनुक्रम में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने प्रत्येक सोमवार को नगर निगम में भी जनदर्शन लगाने आदेश जारी किया है। जिसके तहत प्रत्येक सोमवार को प्रात: 10.30 से दोपहर 1 बजे तक टाउन हॉल सभागृह में जनर्दशन लगाया जाएगा। जनदर्शन के संबंध में आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक सोमवार को आयोजित जनदर्शन में नगर निगम के विभागीय प्रमुख उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्या से अवगत होकर उसका निराकरण करेंगे। जनदर्शन में मूलभूत सुविधा बिजली पानी सफाई के अलावा, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, प्रधानमंत्री आवास सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने आवेदन लिया जाएगा। उन्होंने वार्डवासियों से प्रत्येक सोमवार को टाउन हाल में आयोजित जनदर्शन में अपनी समस्या के निराकरण एवं योजना का लाभ लेने आवेदन लेकर उपस्थिति की अपील की है।


अन्य पोस्ट