राजनांदगांव
शिविर के तीसरे दिन 227 को लाईसेंस जारी
28-Jan-2024 5:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 28 जनवरी। 34वें राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के 11वें दिन पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात हेमप्रकाश नायक के मार्गदर्शन में परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लर्निंग लाइसेंस शिविर में तीसरे दिन 227 लोगों को लर्निंग लायसेंस जारी किया गया। 23, 24 एवं 25 जनवरी के तीन दिवसीय लर्निंग लाईसेंस शिविर में कुल 518 लोगों को लर्निंग लाईसेंस जारी किया गया। इसी प्रकार माह फरवरी में 3, 4 एवं 5 तारीख को शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठावें। साथ ही आवश्यक दस्तावेज 10वीं या 8वीं मार्कशीट या पेन कार्ड, लोकल आईडी प्रुफ, आधार कार्ड या राशन कार्ड, 01 पासपोर्ट साईज फोटो आवश्यक है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे