राजनांदगांव

30 को जिला यादव महाधिवेशन
28-Jan-2024 4:19 PM
30 को जिला यादव महाधिवेशन

राजनांदगांव, 28 जनवरी। जिला कोसरिया यादव महासभा राजनंादगांव द्वारा पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर आडिटोरियम गौरवपथ में आगामी 30 जनवरी को आयोजित जिला यादव महाधिवेशन, युवक-युवती परिचय सम्मेलन, सामूहिक आदर्श विवाह एवं यादव गौरव प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते मीडिया प्रभारी तोरणलाल यादव ने बताया कि आयोजन को अंतिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी तरह  यादव गौरव सम्मान में शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2022-23 में प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण 10वीं, 12वीं के विद्यार्थी, हस्तकला, सांस्कृतिक कला, लेखन, खेलकूद को शामिल किया गया है।


अन्य पोस्ट