राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जनवरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के आह्वान व प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत के मार्गदर्शन में नमो नवमतदाता भारत भाग्यविधाता शीर्षक को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाईव अभिभाषण व नवमतदाता युवा सम्मेलन का आयोजन राजनांदगांव जिले के विभिन्न 6 स्थानों पर किया गया।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने बताया कि बलदेव प्रसाद मिश्र ऑडिटोरियम राजनांदगांव, श्याम रिसोर्ट डोंगरगढ़, सरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगांव, सामुदायिक भवन छुरिया, सामुदायिक भवन एलबी नगर में किया गया, जहां हजारों की संख्या में युवक-युवतियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया व नमो एप्प के माध्यम से अपना पंजीयन कर नरेन्द्र मोदी के विचारों के प्रति अपना मत को प्रथम बार देश के नाम समर्पित करने की प्रतिज्ञा की।
कार्यक्रम में सांसद संतोष पांडे, वरिष्ठ नेता खूबचन्द पारख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश पटेल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा सहित गणमान्यजनों ने फस्र्ट टाईम वोटर्स को अपने मताधिकार का सही उपयोग करने व राष्ट्रहित में योगदान को लेकर मार्गदर्शन दिया। राजनांदगांव में हुए कार्यक्रम में भाजयुमो जिला प्रभारी आकाश ठाकुर एवं जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने स्वागत भाषण में युवा सम्मेलन के विषय की जानकारी दी। इस अवसर पर भरतलाल वर्मा, सचिन सिंह बघेल, आलोक श्रोती, किशुन यदु, आकाश चोपड़ा, देवशरण सेन, नीरज यादव, जसमीत बन्नोआना, दुर्गेश साहू, सोमेश मानिकपुरी, डिकेश साहू, प्रशांत कोडापे, नोमेष वर्मा, विवेक शर्मा, उज्ज्वल कसेर, शाहिल गोलछा, आशुतोष सिंह, सोहन चौरसिया, साकेत वैष्णव, हेमंत शेखर यादव, राजेश यादव, प्रखर श्रीवास्तव, सज्जन सिंह ठाकुर, जितेंद्र साहू, सुमित मिश्रा, प्रवेश ठाकुर, ललित साहू, सोहन साहू, हेमकुमार साहू, मुकेश साहू, राघवेंद्र वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी व नवमतदाता युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन शिवम यादव, कमलेश प्रजापति व आभार प्रदर्शन पिंटू वर्मा ने किया।