राजनांदगांव

कल से दो दर्जन टीमें दिखाएंगी जौहर
28-Jan-2024 3:05 PM
कल से दो दर्जन टीमें दिखाएंगी जौहर

 7 फरवरी तक होगा शहर में हॉकी का रोमांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 28 जनवरी। महंत राजा सर्वेश्वरदास अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का 80वां वर्ष का आयोजन कल 29 जनवरी से शुरू होगा। यह आयोजन  आगामी 7 फरवरी तक चलेगा। इस स्पर्धा में नामचीन टीमों के साथ करीब दो दर्जन टीम हिस्सा लेकर अपने हॉकी खेल का जौहर दिखाएंगी। विजेता टीम को 5 लाख रुपए की नगद राशि और रनिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्रतियोगिता के पहले टर्फ की सफाई का काम शुरू हो गया। वहीं दर्शकदीर्घा की भी सफाई कराई जा रही है। 

ज्ञात हो कि वर्ष 1941 से प्रारंभ इस प्रतियोगिता का हर शहरवारी को इंतजार रहत है। इस बार भी आयोजन को लेकर प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है। मैदान की सफाई के साथ ही प्रतियोगिता के लिए टीमों को आमंत्रण भेजा गया।

शनिवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार भी आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूरा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता में पेट्रोलियम स्पोट्स प्रमोशन नई दिल्ली, सेंट्रल रेल्वे मुम्बई, कस्टम पुणे, पंजाब एंड सिंध बैंक जालंधर, आरसीएफ कपूरथला, बंगाल इलेवन दिल्ली, एयरफोर्स नई दिल्ली, गंगपुर हॉकी एसोसिएशन एनसीओई सोनीपत, जीएसटी चेन्नई, स्पोर्टस कॉलेज सैफई, सीटीसी मुम्बई, नवल टाटा, पाम्पोस हॉस्टल, एनसीओई लखनउ, महाराष्ट्र हॉकी पुणे, सांई सुंदरगढ़, एनसीआर इलाहाबाद, एनसीसोई मणिपुर, सेल राउलकेला के साथ मेजबान टीम शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में बल्देवसिंह भाटिया की ओर से विजेता टीम को 5 लाख रुपए एवं रनिंग ट्रॉफी, उपविजेता टीम को बहादुर अली द्वारा साढ़े तीन लाख रुपए नगद एवं रनिंग ट्रॉफी, तीसरे पोजीशन वाली टीम को रमेश एवं नरेश डाकलिया की ओर से 51 हजार रुपए नगद राशि दी जाएगी। प्रतियोगिता नॉक आउट कम लीग आधार पर खेली जाएगी।


अन्य पोस्ट