राजनांदगांव

बिना कारण व लंबे समय से अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कार्रवाई
27-Jan-2024 5:01 PM
बिना कारण व लंबे समय से अनुपस्थित कर्मियों पर होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जनवरी। सफाई एवं निर्माण कार्य निरीक्षण की कड़ी में नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने गत् दिनों सुबह तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ आरके नगर, कौरिनभाठा, बसंतपुर क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर साफ  सफाई में  सभी कर्मचारी उपस्थित रहने एवं निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये।

आयुक्त श्री गुप्ता  निरीक्षण के दौरान कमला कालेज रोड, बसंतपुर रोड के डिवाईडरों के आजू-बाजू साफ  सफाई कर कचरा उठाने निर्देशित किया। साथ ही बसंतपुर में बस्ती के अंदर कचरा व झिल्ली पन्नी पडे रहने पर नियमित रूप से साफ  सफाई कराने प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को निर्देशित किया। वहीं  कौरिनभाठा में श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में नालियों व गलियों की प्रतिदिन साफ  सफाई कर कचरा उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने  कौरिनभाठा तालाब का निरीक्षण कर तालाब एवं उसके आसपास 8-10 दिनों में साफ  सफाई करने, कटिली झाडिया काटने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी  सफाई कर्मी निर्धारित समय तक  सफाई करना सुनिश्चित करेंगे, बिना कारण तथा लंबे समय से अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। उन्होंने  कहा कि जनता की स्वास्थ्य से जुडे काम में लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

 गुणवत्ता के साथ कार्य में लाएं तेजी

निर्माण कार्य निरीक्षण की कड़ी में प्रेस क्लब में चल रहे नाली निर्माण कार्य में तेजी लाकर गुणवत्ता के साथ कार्य कराने कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके  को निर्देशित किया।  उन्होंने कहा कि सीमेंट कांक्रीटिंग रोड  निर्माण कार्य में गति लाएं, ताकि ग्रीष्म ऋतु के पूर्व कार्य पूर्ण हो सके। कौरिनभाठा में स्वर्णकार समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का जायजा लेकर गुणवत्ता का ध्यान रखकर प्रतिदिन तराई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कौरिनभाठा तालाब सौदर्यीकरण कार्य चालू नहीं करने पर संबंधित ठेकेदार से अविलंब काम चालू कराने केसंबंधित को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, प्र. सहायक अभियंता दिलीप मरकाम, उप अभियंता दीपक महला, अशोक देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट