राजनांदगांव

खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, यह मानसिक और शारीरिक विकास करता है - रूबीना
27-Jan-2024 3:39 PM
खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, यह मानसिक और शारीरिक विकास करता है - रूबीना

राज्य स्तरीय फुॅटबाल स्पर्धा में फ्रेंक ब्रदर्स विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जनवरी। ग्राम घुघवा साल्हे लक्ष्मीनगर में आयोजित राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में फ्र्रेंक ब्रदर्स  राजनांदगांव ने ईमानवेल क्लब उकवा माइंस को 1-0 से हराकर वीनर ट्राफी पर कब्जा किया। स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित इस प्रतियोगिता में वीनर टीम को 21001 रुपए नगद तथा वीनर ट्रॉफी  तथा उपविजेता को 15001 रुपए नगद व ट्रॉफी प्रदान किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार स्पर्धा का शुभारंभ 10 जनवरी से हुआ था। प्रतियोगिता में अलग-अलग स्थानों से लगभग 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। स्पर्धा का फाइनल मैच ईमानवेल क्लब उकवा माइंस तथा फ्रेंक ब्रदर्स राजनांदगांव के बीच खेला गया। शुरू से ही दोनों टीमों ने एक-दूसरे के गोल पोस्ट पर कई आक्रमण किए, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुए। मैच के 21वें मिनट में फें्रक ब्रदर्स के प्रवेश कनोरिया ने शानदार मैदानी गोल दागते अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी, जो कि आखिरी तक कायम रही। इस प्रकार फें्रक ब्रदर्स की टीम ने यह मैच 1-0 से जीत लिया।

इस अवसर पर  डॉ. रूबीना अल्वी ने कहा कि मुझे ये जानकर बहुत खुशी हुई कि इस वर्ष आप लोग उक्त प्रतियोगिता की स्वर्ण जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस गांव में 50 वर्षों से फुटबाल का सफल आयोजन हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों, न्यू टाईगर क्लब, आदर्श नवयुवक मंडल को प्रोत्साहित करते कहा कि  उन्होंने इस निरंतरता को बनाए रखा और इसे रूकने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह हमारा मानसिक और शारीरिक विकास करता है। साथ-साथ यह खिलाडिय़ों में धैर्य, साहस और टीम वर्क का विकास भी करता है।

 हार-जीत तो दो पहलू है, कोई हारता है, कोई जीतता है। ये महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन हारा, कौन जीता। महत्वपूर्ण ये है कि कौन खेला, किसने खेल में भाग लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी  सभी खेलों को प्रोत्साहन दे रही है। खिलाडिय़ों के लिए हर प्रकार की सहूलियत दे रही है, उनके प्रशिक्षक का इंतजमा भी कर रही है।

आयोजन समिति को आईबी ग्रुप (एबीस कम्पनी) की ओर से 10 हजार रुपए  की सहयेाग राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य इन्दुमति साहू, जनपद सदस्य नरबदबाई,  सरपंच चिंतामणी सिन्हा, पंचगण, ग्रामवासी नोखे साहू, तामेश साहू, आरती श्रीवास्तव, नीदा जावेद अली उपस्थित  रहे।  इस दौरान फुटबाल  के क्षेत्र में अपना उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्व खिलाडिय़ों को भी आयोजक मंडल द्वारा मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट