राजनांदगांव

उत्कृष्ट कार्य, रंगारी व चतुर्वेदी सम्मानित
27-Jan-2024 3:35 PM
उत्कृष्ट कार्य, रंगारी व चतुर्वेदी सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक रायपुर पश्चिम राजेश मूणत ने गत् दिनों दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनसंपर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी प्रवीण रंगारी एवं सहायक ग्रेड-3 आनंद सागर चतुर्वेदी को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी प्रवीण रंगारी को शासकीय कार्य के प्रति निष्ठापूर्वक, उत्कृष्ट कार्य एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार तथा विधानसभा निर्वाचन 2023 में विशेष योगदान के लिए सम्मानित हुए। इसी तरह सहायक ग्रेड-3 आनंद सागर चतुर्वेदी को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रसार-प्रसार तथा विधानसभा निर्वाचन 2023 में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आईजी राजनांदगांव राहुल भगत, कलेक्टर  संजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम अरूण वर्मा एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट