राजनांदगांव

खैरा में 26 को रामकथा
25-Jan-2024 3:33 PM
खैरा में 26 को रामकथा

राजनांदगांव, 25 जनवरी। सुकुलदैहान समीपस्थ ग्राम खैरा में सिन्हा परिवार एवं ग्रामवासियों द्वारा 26 जनवरी को श्रीराम कथा महोत्सव का आयोजन रखा गया है। जिसमें मानस श्रेता चन्द्राकर, राम राजेन्द्रा साहू एवं सुरेन्द्र दुबे व्याख्याक देंगे। पन्नू बैरागी, दीपक सिन्हा ने रामकथा प्रेमी सज्जनों से उपस्थित होकर रामकथा श्रवण करने की अपील की है ।


अन्य पोस्ट