राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी। ग्राम मोखला में जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा व अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वाईडी साहू, तुकज साहू पूर्व सदस्य मंडी, जिला कांग्रेस कमेटी संयुक्त महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव, पार्षद मनीष साहू, कुंदन चंद्राकर, परदेशी साहू, लखन साहू शामिल थे। प्रतियोगिता में हरदी, धामनसरा, सुरगी, भर्रेगांव, कन्हारपुरी संकुल के बालक-बालिका वर्ग के लिए विभिनन खेल स्पर्धा आयोजित की गई। जिसमें दौड़, कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, रिले रेस, गोली-चम्मच रेस, आलू दौड़, सुरीली कुर्सी आदि खेल शामिल रहा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री छाबड़ा को बैच, प्रतीक चिन्ह व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस दौरान श्री छाबड़ा ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने प्राइमरी स्तर तक खेल की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे राज्य और देश में खेल के माध्यम से प्रतिभागी अपनी पहचान बना सके। खेलकूद के साथ बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त भी होनी चाहिए। इससे शारीरिक, बौद्धिक विकास हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। खेल में भी हमारे बच्चे आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, इसलिए सभी बच्चे मेहनत से खेलते हुए आगे बढ़े।