राजनांदगांव

स्यंभूनाथ त्रिपाठी ने यूपीएससी क्लीयर कर संस्कारधानी को किया गौरवान्वित
17-Jan-2024 2:22 PM
स्यंभूनाथ त्रिपाठी ने यूपीएससी क्लीयर कर संस्कारधानी को किया गौरवान्वित

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी
। कैलाश नगर में निवासरत स्यंभूनाथ त्रिपाठी ने यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर प्रथम प्रयास में ही चयनित हुये है। यूपीएससी में चयनित होकर संस्कारधानी को गौरवान्वित करने पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख उनके निवास पहुंचकर स्यंभूनाथ त्रिपाठी सहित परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी। 

ज्ञात हो कि प्रतिभा के धनी स्यंभूनाथ त्रिपाठी बचपन से ही मेघावि छात्र रहे है, उन्होंने देहरादून से बी.टेक की पढ़ाई की और बाम्बे से एम.टेक किया। स्कूल टाईम से ही यूपीएससी का उद्देश्य बनाकर चले और उन्हें सफलता मिली। उन्होंने प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी में चयनित होकर तीसरा रैंक प्राप्त किया, जो गर्व की बात है। सामान्य परिवार में जन्मे श्री त्रिपाठी के पिता कृष्णकांत त्रिपाठी बिजली विभाग के शिव मंदिर में पूजारी है, आौर इनकी माता नीलम त्रिपाठी गृहणी है। इनके छोटे भाई दिव्यांग त्रिपाठी चार्टर एकाउण्टेंट है। महापौर श्रीमती देशमुख ने बधाई देते कहा कि मध्ययम परिवार के स्यंभूनाथ त्रिपाठी ने दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है और अपने परिवार के साथ-साथ संस्कारधानी को गौरान्वित किया है।
 


अन्य पोस्ट