राजनांदगांव

योजनाओं के क्रियान्वयन की गति में तेजी लाने की जरूरत
17-Jan-2024 2:21 PM
योजनाओं के क्रियान्वयन की  गति में तेजी लाने की जरूरत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 जनवरी।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि सभी विभाग जनहितकारी कार्यों के प्रस्ताव अपने विभागों में भेजे एवं बजट में स्वीकृत कार्यों के लिए प्रक्रिया पूरी करें। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के क्रियान्वयन में गति लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केन्द्र शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को वनाधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों तक पहुंचाने विशेष तौर पर कार्य करने की आवश्यकता है। 

उन्होंने कहा कि चिन्हांकित शहरी एवं ग्रामीण वनाधिकार पट्टा प्राप्त हितग्राहियों की भूमि को भुईयां में प्रविष्टि करें। आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, जाति प्रमाण पत्र, किसान सम्मान निधि, सोलर पंप प्रदाय जैसी योजना से हितग्राहियों लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के किसानों की संख्या बढ़ी है। सभी पात्र पंजीकृत किसानों को योजनाओं का लाभ मिले। कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन विभाग में निरस्त किए गए आवेदन का निराकरण करने के निर्देश बैंकर्स को दिए। 

उन्होंने कहा कि जिले में लगभग 9 हजार दिव्यांगजन हंै, सभी के राशन कार्ड शीघ्रता से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांगजनों को उपकरण, पेंशन, छात्रवृत्ति सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए। अधिकारियों से दिव्यांगजनों के लिए संवेदनशीलतापूर्वक कार्य करने कहा। 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव के लिए रोशनी तथा आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अटल मानिटरिंग पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्वयं मानिटरिंग करेंगे। उन्होंने सभी विभागों को शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने तथा पोर्टल में एंट्री करने कहा। उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कलेक्टोरेट में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए। 

कलेक्टर अग्रवाल ने गंभीर कुपोषित बच्चों के सुपोषण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। हेल्थ फ्राईडे अंतर्गत गर्भवती, शिशुवती एवं एनीमिक महिलाओं के खान-पान, टीकाकरण के संबंध में जागरूकता के लिए कहा। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले को कुपोषित मुक्त जिला बनाने की दिशा में सभी को समन्वित एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत है। 


अन्य पोस्ट