राजनांदगांव

राजनांदगांव, 16 जनवरी। अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की राजनांदगांव जिला इकाई का गठन विगत दिनों वनवासी विकास समिति के नाम से किया गया है।
वसंत पटेल जिला अध्यक्ष एवं राजेश खांडेकर को जिला सचिव की जिम्मेदारी दी गई। समिति में महेन्द्र कुमार देशमुख व नरेश पटेल को जिला उपाध्यक्ष, गोविन्द मलानी को कोषाध्यक्ष एवं मनीष निर्वाणी को सहसचिव की जिम्मेदारी दी गई तथा राजेश कुजाम, डॉ. रंजीत देशमुख, एसएल धारगावे, निकुंज अग्रवाल, नंदीश्वर श्रीवास्तव, संदीप जैन, शिवा लिमजे एवं एस. वास्कले कार्यकारणी सदस्य बनाए गए।
यह समिति मुख्य रूप से वनवासी बंधुओं के बीच शिक्षा नि:शुल्क कोचिंग स्वालंबन स्वास्थ्य एवं खेलकूद के क्षेत्र में कार्य करेगी।
समिति द्वारा प्रदेश में चल रहे वनवासी कल्याण आश्रम के विभिन्न आयामों के लिए मकर संक्राति के दिन धन संग्रह किया गया तथा आने वाले दिनों में राजनांदगाँव जिले के वनवासी जनजाति बाहुल्य ग्राम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किए जाने की भी योजना बनाई गई है। उक्त जानकारी जिला सचिव राजेश खांडेकर ने दी।