राजनांदगांव

पुलिस की साख मजबूत करने नांदगांव एसपी गश्त के लिए कर रहे रतजगा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। जमीनी स्तर पर पुलिसिंग की असलियत जानने के लिए पुलिस कप्तान मोहित गर्ग पदभार ग्रहण करने के बाद से रोज रात को गश्त कर रहे हैं। आधी रात से गश्त शुरू कर वह तडक़े न सिर्फ शहर के भीतर बल्कि नेशनल हाईवे को भी नाप रहे हैं। बागनदी से लेकर अंजोरा बार्डर तक एसपी गर्ग अचानक रात को घूमने-फिरने वाले मनचलों की खैर-खबर ले रहे हें। आधी रात शहर के भीतर के गलियों में बेवजह घूमते पाए जाने पर एसपी कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं।
एसपी के इस कदम से रात्रिकालीन गश्ती दल भी मुस्तैदी के साथ अपने मोर्चों पर अलर्ट नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि काफी समय बाद किसी पुलिस कप्तान ने रात्रिकालीन गश्त पर जोर दिया है। रतजगा करते एसपी जहां सख्त पुलिसिंग के प्रति अपनी जवाबदेही को समझ रहे हैं। वहीं रात में तैनात अलग-अलग बीटों और क्षेत्रों के सुरक्षा जवान भी एसपी के औचक निरीक्षण को लेकर अलर्ट हैं। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे में एसपी का पूरा फोकस है। विशेषकर बागनदी और चिचोला के बीच आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों में हडक़ंप की स्थिति है। देर रात तक शहर में संचालित होटल और पानठेलों में भी अब ताला दिखाई पड़ रहा है। पिछले कुछ महीनों से शहर में होटल, रेस्टोरेंट और पानठेलों में समय को लेकर लापरवाही बरती जा रही थी। एसपी के गश्त की खबर लगते ही ऐसे कारोबारी निर्धारित समय पर कारोबार समेटने लगे हैं। इस बीच नेशनल हाईवे में संचालित ढ़ाबों में भी एसपी की नजर है। लिहाजा वह शहरी गश्त के साथ-साथ हाईवे की भी निगरानी कर रहे हैं।
इस संबंध में ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा करते एसपी गर्ग ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करना पुलिस का पहला कर्तव्य है। आपराधिक गतिविधियों को लगाम कसने के लिए वह गश्त कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एसपी रात्रिकालीन गश्त में किसी भी तरह की ढ़ील देने के पक्ष में नहीं है। यानी संबंधित क्षेत्रों के थाना प्रभारियों को इन दिनों उन्होंने अवैध कारोबार और शांतिभंग करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने के लिए अंजाम भुगतने की हिदायत दी है। रात्रिकालीन गश्त से कानून का सीधा डर अपराधियों में दिख रहा है। उम्मीद की जा रही है कि उनके इस निरंतर गश्त से पुलिस की साख मजबूत होगी।