राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ में 5वां स्थान प्राप्त कर नगर की गौरव बनी डॉ. विजयलक्ष्मी
16-Jan-2024 4:16 PM
छत्तीसगढ़ में 5वां स्थान प्राप्त कर नगर की गौरव बनी डॉ. विजयलक्ष्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी।
छत्तीसगढ़ की एकमात्र आयुष विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा आयोजित बीएएमएस पाठ्यक्रम 2022 में महावीर कॉलेज ऑफ  आयुर्वेदिक एवं साइंस सुंदरा राजनांदगांव की छात्रा विजयलक्ष्मी सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएएमएस की साढे चार वर्ष के संपूर्ण पाठ्यक्रम में पूरे विश्वविद्यालय में 5वां स्थान अर्जित कर नगर व जिले का मान बढ़ाया। प्रारभिंक शिक्षा से ही मेधावी रही विजयलक्ष्मी सिंह ने विश्वविद्यालय की संपूर्ण साढ़े 3 वर्ष की परीक्षा में प्रतिवर्ष टॉप 15 में निरंतर स्थान बनाती रही और अंतिम वर्ष में 5वां स्थान अर्जित करने में सफल रही।

दिग्विजय स्टेडियम के प्रबंधक एवं व्यायाम निर्देशक रणविजय प्रताप सिंह की पुत्री एवं टाइम्स ऑफ  इंडिया ग्रुप में कार्यरत सेल्स हेड विश्वेन्द्र प्रताप सिंह की अनुजा की इस सफलता  पर परिवारजनों ने अत्यंत खुशी जाहिर की।

डॉ. विजयलक्ष्मी ने बताया कि इस फील्ड में जाने की सर्वाधिक प्रेरणा मुझे मेरे पिता के मित्र राजेन्द्र यादव एवं मेरी माता माधुरी सिंह से मिली। मुझे बचपन से ही डॉक्टर बनने का जुनून था। मेरे स्कूली जीवन की आदर्श रही बालभारती स्कूल की तत्कालीन संस्थापक एवं प्राचार्य स्व. वसुंधरा पाण्डे व  नरसिंह रेड्डी ने मेरे करियर को आगे बढाने बहुत प्रोत्साहित किया।

डॉ. विजयलक्ष्मी सिंह की इस उपलब्धि के लिए महावीर कॉलेज के डीन डॉ. एसके नंदा, सुधीर बुद्धन, नेमीचंद पारख, संजय गोलछा सहित राजू भाई, प्रमोद अब्राहम, राजेन्द्र यादव, एलके पाण्डे, झम्मन देवांगन, विवेक शुक्ला, शीतल साहू, अतुल चोपडा, अजय खण्डेलवाल, गणेश प्रसाद शर्मा, नीलम जैन, रमेश डाकलिया, फिरोज अंसारी, जितेन्द्र मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, तीरथगिरी गोस्वामी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, आनंद कुमार डोंगरे, कृष्णा यादव, भूषण साव एवं समस्त पेटी ग्रुप के सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते बधाईयां दी।
 


अन्य पोस्ट