राजनांदगांव

ओडिशा से गुजरात ले जाते 4 गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार के पाटेकोहरा जांच नाका में एक सूचना के आधार पर दो ट्रकों से पुलिस ने गांजा की खेप बरामद की है। दोनों ट्रकों से 30 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर पुलिस ने पाटेकोहरा टोल बेरियर से गुजर रहे दो ट्रकों को रोका। जिसमें चालक और सह-चालकों को पूछताछ के लिए पुलिस ने पकड़ा।
जांच के दौरान दोनों ट्रकों से 15-15 किलो गांजा बरामद किया गया है। बाजार में इसकी कीमत 40 से 50 हजार रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि ट्रक में गांजा ले जाते आरोपियों को पकड़ा गया है। मामले की जांच चल रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक ओडिशा से गुजरात गांजा ले जा रहे थे। पुलिस को जानकारी मिली थी कि ट्रक में गांजा का अवैध परिवहन किया जा रहा है। जैसे ही पाटेकोहरा बेरियर में दोनों ट्रक पहुंची, पुलिस ने जांच करते हुए गांजा तस्करी का भंडाफोड़ किया। पुलिस का कहना है कि गुजरात में गांजा खपाने की नियत से तस्करी की जा रही थी। मामले की जांच चल रही है।