राजनांदगांव

बच्चों को समर्पणभाव से राष्ट्र सेवा में आगे आना चाहिए-हेमा
16-Jan-2024 3:44 PM
बच्चों को समर्पणभाव से राष्ट्र सेवा में आगे आना चाहिए-हेमा

गुरूनानक स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 16 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस सम्मान समारोह आयोजन समिति राजनांदगांव द्वारा शहर के विवेकानंद मार्ग कमला कॉलेज के समीप स्थित स्वामी विवेकानंद के विशालकाय प्रतिमा पर महापौर हेमा देशमुख के मुख्य आतिथ्यि में स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजा अर्चना के साथ गुरूनानक उच्चतर माध्यमिक शाला के सभागृह में बच्चों के मध्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

आयोजन समिति के अध्यक्ष अमलेन्दु हाजरा द्वारा विद्यालय स्तर पर आयोजन किये जाने के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए महापौर के कार्यो की सराहना की और कहा कि शहर में विशालकाय स्वामी जी की मूर्ति स्थापित करने व स्वामी विवेकानंद के नाम पर मार्ग का नामकरण, महापौर का स्वामी जी के प्रति निष्ठा व कार्यो के प्रति प्रतिबद्धता को  दर्शाता है जिसके लिए उन्होंने महापौर को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि स्वामी जी दर्शनशास्त्र, धर्मशास्त्र व शास्त्रीय संगीत के अच्छे ज्ञाता थे, उन्होंने अपने गुरू रामकृष्ण परमहंस की आरती को स्वरबद्ध किया था, जो आज भी गुरू जी के आरती के समय रामकृष्ण आश्रम में गाया जाता है। स्वामी जी सदैव नारी सम्मान को महत्व देते थे, वर्तमान समय में नारी सम्मान व राष्ट्र भक्ति हमारा प्रथम उद्देश्य होना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने आयोजन समिति व बच्चों को स्वामी विवेकानंद जयंती की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हमारे आदर्श है और सदैव उनके विचार हमारे बीच विद्यमान रहेंगे, बच्चे देश के भविष्य है और उन्हें राष्ट्र प्रेम की शिक्षा स्कूल में प्रारंभ से दी जानी चाहिये। बच्चे अच्छे नागरिक बनकर देश के विकास व उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। स्कूली शिक्षा में राष्ट्रप्रेम से संबंधित पाठ्य होना चाहिये। बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी की जीवनी अवश्य ही पढऩी चाहिए और बच्चों को समर्पण भाव से राष्ट्र सेवा में आगे आना चाहिए।

 प्रोफेसर के.के. द्विवेदी ने बताया कि स्वामी जी के गुरू रामकृष्ण परमहंस थे, बच्चों को अपने गुरू को नहीं भूलना चाहिये, स्वामी जी की फोटो अपने अध्ययन कक्ष में अवश्य रखनी चाहिए।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य योगेश द्विवेदी, जसमित कौर ने बच्चों को विवेकानंद जयंती की शुभकामना दी।

 इस अवसर पर पूर्व नामांकित पार्षद प्रभात गुप्ता, देवेन्द्र मोहन श्रीवास्तव, हरजीत भाटिया, कचरू प्रसाद शर्मा,हाजी के.बी. कुरैशी, राजकुमार शर्मा, सुनील श्रीवास्तव निखिल मांगवानी, के.के. सोनी एवं कायस्थ समाज व शहर के गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण की उपस्थिति में महापौर द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और तात्कालिक प्रश्न उत्तर भी किये गये तथा अतिथियों द्वारा बच्चों का सामान्य ज्ञान अच्छा होने से उनकी सराहना करते हुए बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमलेन्दु हाजरा द्वार किया गया । उक्त जानकारी सुनील श्रीवास्तव ने दी।


अन्य पोस्ट