राजनांदगांव

डेढ़ सौ खातेदारों से निरीक्षण के नाम पर बैंक ने काटी रकम
16-Jan-2024 12:10 PM
डेढ़ सौ खातेदारों से निरीक्षण के नाम पर बैंक ने काटी रकम

 प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में गोलमाल के आसार, खातेदारों में मचा हडक़ंप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जनवरी।
शहर के यूनियन बैंक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर कारोबार करने वाले खातेदारों के साथ कथित रूप से गोलमाल का मामला सामने आने के बाद बैंक परिसर के सामने खातेदारों ने हंगामा किया। सोमवार को अचानक कई खातेदार बिना किसी ठोस वजह के 5 से 10 हजार रुपए खाते से कटने के बाद एक होकर बैंक पहुंचे। इसमें यह बात सामने आई कि ऐसे डेढ़ सौ खातेदारों से बैंक ने बिना जानकारी के रकम काट दी। 

बैंक ने प्रापर्टी निरीक्षण और अन्य सर्विस चार्ज के नाम पर खातेदारों की जमा रकम से राशि काट दी। स्थानीय पुराना बस स्टैंड स्थित यूनियन बैंक में पहुंचे कई खातेदार इस बात को लेकर नाराज थे कि बिना माटगेज दिए लोन में तीन प्रकार के चार्ज लगाकर राशि को काटा गया है। 

बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधन ने इस तरह 10 लाख रुपए से ज्यादा की रकम खातेदारों की जमा राशि से अपने खाता में ट्रांसफर कर लिया। बैंक के दस्तावेज में यह बात सामने आ गई है कि राशि में कटौती की गई है। इधर बैंक प्रबंधन का शिकायतकर्ताओं को लेकर असहयोगात्मक रवैया रहा। इससे खातेदार और भडक़ गए। काफी देर तक बैंक में शोरगुल होता रहा। पुलिस भी मौके पर पहुंची। बैंक और खातेदारों के बीच विवाद होने के कारण पुलिस लौट आई। 

ग्राहकों का कहना है कि लोन चार्ज भी अन्य बैंकों की तुलना में ज्यादा वसूला जा रहा है। मुद्रा योजना में सीधे लोन दिए जाने का प्रावधान है। इसमें प्रापर्टी अथवा अन्य चल-अचल संपत्ति को गारंटी के तौर पर नहीं रखा जाता। इस तरह केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के लाभार्थियों के साथ बैंक प्रबंधन कथित रूप से दादागिरी कर रहा है। कई खातेदारों के एकाउंट से अधिकतम 12 हजार रुपए काटे गए हैं। बैंक अधिकारियों के असंतोषजनक जवाब नहीं मिलने से खातेदारों ने आरबीआई से शिकायत करने की तैयारी की है। फिलहाल यह मामला अब भी सुलझा नहीं है।

 


अन्य पोस्ट