राजनांदगांव

मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, किया दान
15-Jan-2024 3:49 PM
मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी भीड़, किया दान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जनवरी।  मकर संक्रांति पर पाताल भैरवी मंदिर, मां शीतला मंदिर, पुराना बस स्टैंड स्थित काली मांई मंदिर में भक्तों की सुबह से भीड़ लगी रही। श्रद्धालु तिल-गुड़ के साथ भगवान का दर्शन करने पहुंचे। ब्रम्ह मुहूर्त में ही मंदिरों के पट खोले गए।

पाताल भैरवी मंदिर के पुजारी पंडित गोविंद महाराज ने बताया कि हिन्दू धर्म के शास्त्र के मुताबिक मकर संक्रांति पर्व पर मंदिरों में पूजा अर्चना कर गरीबों को दान किया जाता है। मंदिरों में श्रद्धालुओं ने तिल के लड्डू भी प्रसादी में बांटे। वहीं गरीबों को तिल के लड्डू के साथ वस्त्र व अन्य कई वस्तुओं का दान किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति पर उत्सव जैसा माहौल रहा। कई जगहों पर पतंग बाजी की प्रतियोगिता आयोजित की गई।


अन्य पोस्ट