राजनांदगांव

विज्ञान प्रदर्शनी-पुस्तक मेला
15-Jan-2024 3:45 PM
विज्ञान प्रदर्शनी-पुस्तक मेला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जनवरी।  कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय पेंदाकोड़ो, मोहला में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कलेक्टर संजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत अमित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह, कमल कपूर बंजारे एवं जिला मिशन समन्वयक  सतीश ब्यौहरे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एव पुस्तक मेला का आयोजन किया गया।

इस दौरान प्रारम्भिक तथा माध्यमिक स्तर के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से  जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा राजनांदगांव द्वारा ‘राष्ट्रीय आविष्कार अभियान’ कार्यक्रम संचालित किया जाता है।

इसी क्रम में यह प्रदर्शनी/ मेला पेंदाकोड़ो, मोहला में आयोजित हुई। जिसमें मोहला, मानपुर, एवं अं.चौकी विकासखंड के कुल 41 प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के 242 बच्चों ने भाग लिया।

आयोजन में  मोहला- मानपुर- -अंबागढ़ चौकी के जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे और जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा  राजनांदगांव से एम. आर.अंसारी, पी.आर. झाड़े एपीसी ने विज्ञान प्रदर्शनी और पुस्तक मेला का अनुश्रवण और अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान प्राचार्य आर.डी कोसरिया, मोहल्ला के बीआरसी खोमलाल वर्मा मानपुर के बीआरसी सुश्री जाहिदा खान, पीटीआई व्ही के टेम्भूरकर शिक्षक गण, बीपी लाडेश्वर, चैताली यादव,  ओमवती राठौर सुश्री बिना मंडावी, राजेंद्र कुमार ठाकुर, गुलाब कुमार सिन्हा,भारत भूषण सोनी, सुरेखा पदमाकर  लीलाधर देवांगन,डीडी साहू, बसंत नेताम, मनोज कुमार चंद्रवंशी राजकुमार यादव, किशोर कुमार  नरेंद्र मानिकपुरी, चेतन दास सार्वा,नरेंद्र कुमार देवांगन आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट