राजनांदगांव

सांस्कृतिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण
15-Jan-2024 3:11 PM
सांस्कृतिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव 15 जनवरी।
नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 32 के लखोली राहुल नगर में महापौर निधि अंतर्गत 7.50 लाख रूपये की लागत से डॉ. आम्बेडकर सांस्कृतिक भवन का निर्माण किया गया है। जिसका महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने एक संक्षिप्त एवं गरिमामय आयोजन में सामाजिक बुधओं की उपस्थिति में फीता काटकर पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। कार्यक्रम में  बाजार विभाग की प्रभारी सदस्य दुलारी बाई साहू, वार्ड पार्षद मनीष साहू, पार्षद गप्पू सोनकर व महेश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।

लोकार्पण कार्यक्रम में महापौर श्रीमती देशमुख ने समाज को बधाई देते हुए कहा कि, सामाजिक बंधुओं की मांग पर सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है। भवन निर्माण होने से अब समाज के लोगों को सामाजिक, धार्मिक एवं अन्य आयोजनों के लिये एक उचित स्थान मिल गया। उन्होंने कहा कि भवन बनने से समाज का विकास नहीं होता वरन एकजूट होकर समाज के लोगों के हित में कार्य करने से, समाज के बच्चों को शिक्षित करने से समाज का विकास होता है। समाज को आवश्यकता अनुसार इसी प्रकार का सहयोग समय समय पर किया जायेगा।

कार्यक्रम के पूर्व में समाज के कवल भोईर, मधुकर मेश्राम, सुभाष गजभिये, गणेश गड़पायले, नरेश गजभिय, प्रभा कुटारे, हर्षिता गजभिये, मीना खोब्रागड़े ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने भगवान बुद्ध एवं डॉ. भीमराव आम्बेडकर की पूजा अर्चनाकर सामुदायिक भवन का विधिवत लोकापर्ण किया। 
इस अवसर पर बौद्ध उपासक उपासिकाये उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट