राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जनवरी। समाजसेवी सैय्यद अफजल अली ने बताया कि यूनुस ब्लड बैंक ग्रुप द्वारा मानवता की सेवा करने में शहर में ही नहीं बल्कि जिले व अन्य क्षेत्रों में भीं निरंतर रक्त दान का सिलसिला जारी हैं। जब कहीं भी किसी व्यक्ति को जीवन में संकट आता है, रक्त की कमी महसूस होती है, तो लोगों द्वारा यूनुस ब्लड बैंक डोनेशन ग्रुप को याद किया जाता है।
इसी कड़ी में कुछ मरीज के परिजनों को ब्लड बैंकों में रक्त की कमी होने पर कही पर भी ब्लड बैंक में, पॉजिटिव ब्लड मरीज को उपलब्ध नहीं हो पाने पर मरीज के परिजनों ने यूनुस ब्लड डोनेशन ग्रुप के सदस्यों से संपर्क किया। युनुस ब्लड बैंक के सदस्यों के संयुक्त प्रयास से अस्पताल में एडमिट मरीज के पैर का ऑपरेशन हो पाया।
संस्था के रक्तवीर सदस्यों ने आकर रक्तदान किया, उनमें भूषण, मोहन सिन्हा, विनय कुमार मेहरा, उपेन्द्र धामगये, छगन साहू, कामता प्रसाद सिन्हा ने ब्लड बैंकों में जाकर अमूल्य रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश किये।
इस अवसर पर लाइफ लाइन ब्लड बैंक के संचालक अभिषेक सिंह, कृष्णा साहू, गीतेश्वर साहू, नेहा साहू एवं नांदगांव ब्लड बैंक के एडमिन राजेश सेठिया, मेडिकल काउंसलर मोहित साहू, तामेश्वर साहू, प्रिंयका मोहबे, कामिनी साहू उपस्थित थी।