राजनांदगांव
राजनांदगांव. 14 जनवरी। स्वामी विवेकानन्द की जयंती धूमधाम से मनाई गई । सर्वप्रथम शीतला मंदिर में महापौर हेमा देशमुख द्वारा बूंदी व पुलाव का भोग लगाया गया, तत्पश्चात स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया।
सभी ने स्वामी विवेकानंद के बारे में उद्बोधन भी दिए। इसके पश्चात शीतला मंदिर से भव्य बाइक रैली कमला कॉलेज के लिए रवाना हुई , और यहाँ स्वामी विवेकानंद जी के आदमगत प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया व यहां बूंदी प्रसाद का वितरण किया गया। यहां से बाइक रैली वापस शीतला मंदिर आई और यहां पुलाव भंडारा प्रारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में हेमा देशमुख , अमलेन्दु हाजरा पूर्व लोकपाल , कचरू शर्मा , कायस्थ समाज के संरक्षक विद्या विलास श्रीवास्तव , अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन लाला देबू, उपाध्यक्ष क्षितिज मोहन श्रीवास्तव, सचिव नागेश श्रीवास्तव, कृष्णा गुरु जी , कायस्थ समाज के युवा अध्यक्ष , महिला विंग की अध्यक्ष मधुबाला श्रीवास्तव व समाज की महिला सदस्य , कृष्ण मोहन श्रीवास्तव , छितिज श्रीवास्तव , राजू श्रीवास्तव , अखिलेश श्रीवास्तव , सुनील श्रीवास्तव , संरक्षक अनिल श्रीवास्तव ,प्रकाश श्रीवास्तव, शीतला मंदिर के पुजारी राज महाराज द्वारा पूजा की गई , और गणमान्य नागरिक तथा मोहल्ले वासी उपस्थित थे। संजना श्रीवास्तव नीता श्रीवास्तव, प्राची श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, दीपाली श्रीवास्तव, सुनीता वर्मा, चंद्रकली श्रीवास्तव, साधना खरे मधुबाला श्रीवास्तव, विनीत श्रीवास्तव प्रतिमा श्रीवास्तव, छाया श्रीवास्तव द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम दोपहर 2 बजे समाप्त हुआ कायस्थ समाज के अध्यक्ष देवेंद्र मोहन लाला देबू द्वारा आयोजन किया गया तथा इन्होंने समाज के सभी सदस्यों जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाला उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया और समाज की महिलाओं द्वारा पुलाव प्रसाद का वितरण किया गया। यह जानकारी समाज के सचिव नागेश श्रीवास्तव ने दी।
---------------------


