राजनांदगांव

अग्रवाल संगठन की समाज सेवा में अग्रणी भूमिका- गौरीशंकर
14-Jan-2024 2:53 PM
अग्रवाल संगठन की समाज सेवा में अग्रणी भूमिका- गौरीशंकर

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव,14 जनवरी।
छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के 16वें प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ अग्रवाल सभा, राजनांदगांव के आतिथ्य में अनंत पैलेस में  समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल , अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल , राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल , प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल, प्रदेश के विधायक द्वय राजेश अग्रवाल एवं संपत अग्रवाल, प्रांतीय चेयरमैन डॉ. अशोक अग्रवाल , महामंत्री मनोज अग्रवाल के द्वारा भगवान अग्रसेन की पूजा-अर्चना के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

प्रांतीय अधिवेशन एवं अग्र अलंकरण समारोह के प्रचार प्रसार प्रभारी अशोक लोहिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्वागत भाषण अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने दिया। अतिथियों के स्वागत उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने कहा-पूरे देश में लगभग पांच प्रतिशत अग्रवाल निवास किया करते हैं, किंतु देश की रेवेन्यू में लगभग 55 प्रतिशत योगदान अग्रवालों का है , अग्रवाल समाज सदैव मानव सेवा के प्रति सजग रहते हुए अस्पताल , धर्मशाला, स्कूल के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्माण करते आ रहा है, जो सराहनीय है ।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल ने विवाह के लिए समाज के बंधुओं से आग्रह किया कि हम अपने बच्चों का विवाह करते समय परिवार को देखें , न की धन , वैभव एवं नौकरी । आज समाज में यह समस्या है की अधिक उम्र के बच्चे अविवाहित बैठे हैं।

उन्होंने कहा- मैंने अपने जीवन में पड़पोता देखा है, आप कम से कम पोता तो देखें । बसना विधायक संपत अग्रवाल ने कहा अग्रवालों में अहंकार नहीं होता , इसीलिए वे सभी को अपना कर आगे बढ़ते हैं । युवा पीढ़ी को इस दिशा में अवश्य चिंतन करना चाहिए ।

अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि विवाह की बढ़ती आयु के लिए एकल परिवार एक महत्वपूर्ण कारण है। उन्होंने सुझाव रखा कि प्रत्येक जिले में बुजुर्गो के मिलने का स्थान निश्चित होना चाहिए, जहां समाज के बुजुर्ग एक निश्चित समय में उपस्थित होकर आपसी विचार विमर्श करें।  समाज की कठिनाइयों एवं बुराइयों पर चर्चा करें एवं उसके समाधान के लिए समाज के बीच अपने सुझाव रखें। इससे समाज में आने वाली कठिनाइयां दूर होगी। महामंत्री मनोज अग्रवाल ने पूरे प्रदेश से आए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए मंच संचालन किया । 

मुख्य अतिथि गौरी शंकर अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल समाज सदैव प्रत्येक सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका का निर्वहन  करते आ रहा है ,पहले गांव में अग्रवाल समाज के लोगों को श्रेष्ठ कहा जाता था बाद में वह सेठ कहलाने लगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि हम भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ के निवासी हैं और अब हमारे भांजे की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तब हम सबको मिलकर प्रभु राम जिनके हम वंशज हैं के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरे राज्य में विशेष त्यौहार मनाया जाना चाहिए । अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । आभार प्रदर्शन प्रांतीय चेयरमैन डा.  अशोक अग्रवाल ने प्रकट किया। 

द्वितीय सत्र खुला सत्र हुआ , जिसमे अनेक सुझाव प्राप्त हुए , जिस पर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए । तृतीय सत्र युवा सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष आशीष सेकसरिया ने युवाओं को समाज में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने का आव्हान किया । 

युवा पीढ़ी ही समाज को सर्वोच्च स्थान दिला सकती है । आज बढ़ती बुरी लत से अग्र समाज के युवा वर्ग को दूर रहने की सलाह दी । रात्रि में महिला सत्र संपन्न हुआ ।


अन्य पोस्ट