राजनांदगांव

सडक़ दुर्घटना में कमी लाने जागरूकता लाना जरूरी
13-Jan-2024 4:08 PM
सडक़ दुर्घटना में कमी लाने जागरूकता लाना जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 जनवरी।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2024 के आयोजन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस जयवर्धन, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार उपस्थित रहे। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह 2024 के तहत 15 जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। 

उन्होंने राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत सडक़ सुरक्षा के संबंध में विविध कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अंतर्गत एनएसएस, एनसीसी, स्काउड गाईड, महाविद्यालय, स्कूल के विद्यार्थियों को सडक़ सुरक्षा के संबंध में प्रशिक्षण देकर उन्हें वालंटियर बनाने के निर्देश दिए। जिससे वे स्थानीय स्तर पर जनसामान्य को अच्छे से सडक़ सुरक्षा के संबंध में जानकारी दे सकें। उन्होंने यातायात और सडक़ सुरक्षा के संबंध में नुक्कड़ नाटक, पाम्पलेट, बैनर, फ्लैक्स, होर्डिग, स्कूलों में वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत चौक-चौराहों में चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए समझाईश दिया जाए। इसके साथ ही चौक-चौराहों में हेलमेट रखने का सुझाव दिया, ताकि जनसामान्य इसका उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में बच्चों से कहें कि वे अपने अभिभावकों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहने के लिए प्रेरित करें। 

कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि सडक़ दुर्घटना को रोकने के लिए गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। इसके लिए परिवहन विभाग, यातायात विभाग एवं लोक निर्माण विभाग संयुक्त रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटना के ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करते हुए, ऐसे क्षेत्रों में विशेष रूप से सूचना बोर्ड लगाना एवं अन्य सावधानी तथा उपायों को अपनाने की आवश्यकता है। दुर्घटनाजन्य स्थल में स्थायी रूप से आवश्यक सुधार कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। जिले में दुर्घटनाजन्य स्थलों की संख्या में कमी लाएं।
उन्होंने स्कूल बस की स्पीड चेक करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मालवाहक और बसों की जांच करने के निर्देश दिए।

 जिले में तेज रफ्तार से चलाने वाले बाइकर्स और तेज आवाज वाले बाईकों की पहचान कर उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त किया जाए। दिग्विजय स्टेडियम में 22 जनवरी को में सडक़ सुरक्षा के संबंध में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। जिससे सडक़ सुरक्षा के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को सडक़ सुरक्षा के संबंध में आकर्षक झांकी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर से बाहर जाने वाले दुपहिया वाहनों का अवश्य जांच कर कार्रवाई करते हुए उन्हें अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित करें।

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने जिले के थानावार ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सडक़ पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 


अन्य पोस्ट