राजनांदगांव

आयुष्मान कार्ड पंजीयन, 20 को महाअभियान
13-Jan-2024 4:06 PM
आयुष्मान कार्ड पंजीयन,  20 को महाअभियान

राजनांदगांव, 13 जनवरी। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशन में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत छूटे हुए समस्त पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिए जिले में शनिवार 20 जनवरी 2024 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एक दिवसीय महाअभियान चलाया जाएगा। 

महाअभियान अंतर्गत सभी शासकीय स्कूलों में स्कूल शिक्षकों, ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं द्वारा तथा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा रोस्टर अनुसार एवं समस्त च्वाईस सेंटरों में सीएससी-वीएलई द्वारा छूटे हुए सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराया जाएगा। 


अन्य पोस्ट