राजनांदगांव

चालान से भडक़े युवकों ने निरीक्षक की वर्दी फाड़ी
13-Jan-2024 2:18 PM
चालान से भडक़े युवकों ने निरीक्षक की वर्दी फाड़ी

जवानों को पीटा, 3 आरोपी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता  
राजनांदगांव, 13 जनवरी।
वाहनों की जांच कर रहे एक टै्रफिक निरीक्षक और आरक्षकों को तीन युवकों द्वारा पीटने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपियोंं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने मारपीट के दौरान निरीक्षक की वर्दी भी फाड़ दी थी। 

गुरुवार को 8 से 9 बजे के मध्य वाहनों जांच करते हुए निरीक्षक अजय खेस यातायात विभाग के जवानों के साथ चौपाटी मोड़ पर मौजूद थे।  इस दौरान एक बाईक बीआर 02 वाय 9755 में तीन युवक सवार होकर गुजर रहे थे। पुलिस जवानों ने मोटरसाईकिल को रोका। पुलिस ने नियम विरूद्ध तीन सवारी होने के सवाल के साथ बाइक चला रहे नवीन शर्मा नामक युवक की बे्रथ एनालाइजर से जांच की। जांच में उसके शराब के नशे में होने की पुष्टि हुइ। इसके बाद पुलिस चालानी कार्रवाई करते पंचनामा तैयार किया। बाद में नवीन शर्मा ने पंचनामा में हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया। पुलिस के बढ़ते दबाव के बीच नवीन शर्मा ने अपने दो साथियों रामकिलकर राय और मुकेश सिंह ने निरीक्षक अजय खेस से मारपीट शुरू कर दी।

निरीक्षक के साथ हाथापाई होते देखकर यातायात विभाग ने अन्य आरक्षकों के बीच-बचाव की कोशिश की। इस दौरान निरीक्षक और जवान के वर्दी को तीनों युवकों ने फाड़ दिया। पुलिस अफसर पर हमला करने और यातायात नियमों का उल्लघंन करने की धारा के तहत कार्रवाई करते तीनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

 


अन्य पोस्ट