राजनांदगांव

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची पनेका
12-Jan-2024 3:33 PM
विकसित भारत संकल्प  यात्रा पहुंची पनेका

केन्द्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीण हो रहे लाभान्वित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 जनवरी। भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन आज राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत पनेका पहुंची। विकसित भारत संकल्प यात्रा से गांव-गांव तक केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही है और लोगों को योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर ग्रामीणों को केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्साह के साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें पंचायत सचिव इंदामरा अनुराधा तंबोली को प्रथम पुरस्कार, तामेश्वर साहू को द्वितीय पुरस्कार तथा धमेन्द्र साहू को तृतीय पुरस्कार मिला है। इस अवसर पर सरपंच चिराग सवाई, उप सरपंच भूपेन्द्र मंडावी, पुष्पा गायकवाड़, सुखूराम साहू, पुष्पा उइके, रामसिंग उइके, चैनदास बाधव, जनपद पंचायत स्तर के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट